Friday, Apr 26 2024 | Time 04:46 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में 22.44 लाख से अधिक डिजिटल हेल्थ आईडी बने

देहरादून, 27 जून (वार्ता) उत्तराखण्ड के लोग स्वास्थ्य के प्रति बहुत जागरूक हैं। इसका प्रमाण आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के अंतर्गत अभी तक बने 22 लाख, 44 हजार, 889 स्वास्थ्य पत्रावली (हेल्थ आईडी) है।
राज्य के स्वास्थ्य प्राधिकरण (एसएचए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरुणेन्द्र चौहान ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र की ओर संचालित इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में रहने वाले हर व्यक्ति की हेल्थ आईडी बनाई जानी है। जिसमें उसका स्वास्थ्य संबंधी सारी जानकारियां रहेंगी। उन्होंने बताया कि 913 चिकित्सा सेवाएं देने वालों डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ में नर्सों ने स्वयं को इस मिशन में हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स रजिस्ट्री के तहत पंजीकृत किया है।
श्री चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा पंजीकरण (एचएफआर) के अंतर्गत, चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने वाले 130 अस्पतालों ने भी खुद को एबीडीएम में पंजीकृत कर दिया है। उन्होंने बताया कि डिजिटल हेल्थ आईडी, एचपीआर और एचएफआर को बनाने का कार्य निरंतर चल रहा है। उन्होंने इसके लाभ बताते हुए कहा कि कार्ड धारक की स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारियां एक जगह सुरक्षित स्टोर होंगी। हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स रजिस्ट्रेशन के जरिए अपने चिकित्सक को लेकर उसका अध्ययन और विषेशज्ञता के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि एचएफआर से हर कोई मरीज अस्पताल में स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले कार्मिक की विशिष्टता, विषेशज्ञता और अनुभव के बारे में जानकारी ले
सकेगा।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image