Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:14 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


दो मल्टीनेशनल कंपनियों ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने को दिया प्रजेंटेशन

देहरादून 27 जून (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार को मल्टीनेशनल कम्पनी हेक्सागन और आई भारत ने पॉलीटेक्निक, आईटीआई एवं इंजीनियरिंग के छात्रों को आधुनिक एवं रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाने पर प्रस्तुतीकरण (प्रजेंटेशन) दिया।
इस अवसर पर उपस्थित राज्य के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने इस कार्यक्रम को रोजगार सृजन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया। उनके साथ उपस्थित राज्य के सेवायोजना एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि आईटीआई को आधुनिक प्रशिक्षण के लिए तैयार करने में ऐसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मददगार साबित होंगे।
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र मुदलियार ने किया। जबकि कार्तिक सुंदरराजन ने हेक्सागन कम्पनी की ओर से पर्जनटेंशन दिया। इस अवसर पर सचिव तकनीकी शिक्षा रविनाथ रमन, सचिव कौशल विकास विजय यादव, कुलपति उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय पीपी ध्यानी और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
सं.संजय
वार्ता
image