Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देगी अरुणाचल एनपीपी

इटानगर 27 जून (वार्ता) नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) की अरुणाचल प्रदेश इकाई ने सोमवार को कहा है कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार और ओड़िसा की आदिवासी नेता द्रोपदी मूर्म को अपना समर्थन देगी
एनपीपी के महासचिव पंकगना बागे ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेघालय के मुख्यमंत्री कोरनाड संगमा जो मूर्म के प्रस्तावकों में एक है और पार्टी के अरुणाचल प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधि झारखंड की पूर्व राज्यपाल को अपना समर्थन देगें।
एनपीपी के अरुणाचल प्रदेश में चार विधायक है। राष्ट्रपति के चुनाव 18 जुलाई को होगें और राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद अपना पद 24 जुलाई को छोड़ देंगे।
इस बीच अरुणाचल प्रदेश की स्वदेशी आस्था और सांस्कृतिक सोसायटी (आईएफसीएसएपी) और अरुणाचल विकास परिषद (एवीपी) ने आगामी राष्ट्रपति चुनावों के लिए आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार उतारने के लिए भाजपा नीत राजग सरकार की सराहना की।
जांगिड़.संजय
वार्ता
image