Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अरुणाचल के पोंगकोंग गांव में डायरिया से 11 बच्चों की मौत

ईटानगर 31 जुलाई (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश में ट्रैप जिला के लाजू सर्कल के अंतर्गत पोंगकोंग गांव में डायरिया से तीन से 10 साल के 11 बच्चों की मौत हो गई है।
पोंगकोंग गांव में डायरिया के प्रकोप और बच्चों की मौतों की पुष्टि करते हुए तिरप जिला के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (डीएमओ) डॉ ओबांग तगगू ने कहा कि मामले पिछले दो हफ्तों के दौरान ‘बेतरतीब ढंग से’ डायरिया के मामले दर्ज किए गए है। उन्होंने कहा, “अभी, स्थिति नियंत्रण में है।”
उन्होंने कहा कि प्रदूषित पानी पीना और खुले में शौच करना इसकी वजह हो सकती है। उन्होंने कहा कि जाहिरा तौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में जंगलों, झाड़ियों और आसपास के जल निकायों मेंबिखरे हुए गाँव के अधिकांश लोग अपने दैनिक उपयोग के लिए बहते पानी को इकट्ठा करते है। पोंगकोंग गांव लाजू से लगभग नौ किमी दूर स्थित है।
डॉ तगगू ने ग्रामीणों में जागरूकता फैलान की सख्त जरूरत पर जोर दिया। इस बीच, तिरप उपायुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय विधायक वंगलम साविन और उपायुक्त (डीसी) तारो मिजे स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक मेडिकल टीम गांव में भेजी जा रही है।
संतोष.संजय
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image