Friday, Apr 19 2024 | Time 04:59 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में नेताओं व लोगों ने एम. करुणानिधि को किया याद

चेन्नई, 07 अगस्त (वार्ता) तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम के प्रमुख एम करूणानिधि को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर सोमवार को मुख्यमंत्री एम के स्टालिन सहित प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री स्टालिन ने ओमांदुरार गवर्नमेंट एस्टेट के मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल में लगी, अपने पिता की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगियों, द्रमुक सांसदों, विधायकों और स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ मरीना बीच सामने करुणानिधि के स्मारक पर एक मौन रैली का नेतृत्व किया।
इस दौरान, बड़ी संख्या में द्रमुक पार्टी के कार्यकर्ता काली शर्ट पहनकर और पार्टी के झंडे हाथ में पकड़े हुए रैली में शामिल हुए।
इससे पहले, श्री स्टालिन ने द्रमुक पार्टी ऑर्गन मुरासोली के कार्यालय का दौरा किया और करुणानिधि के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने करुणानिधि के गोपालपुरम स्थित आवास का भी दौरा किया और वहां पर लगे दिवंगत करुणानिधि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्य में हर जगह द्रमुक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।

सं सोनिया

वार्ता
More News
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शशिकला के खिलाफ  खारिज किया मतदाता रिश्वत मामला

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शशिकला के खिलाफ खारिज किया मतदाता रिश्वत मामला

18 Apr 2024 | 7:29 PM

बेंगलुरु, 18 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने गुरुवार को 2023 राज्य विधानसभा चुनाव से संबंधित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक और पूर्व मंत्री शशिकला जोले के खिलाफ 'मतदाता रिश्वत' मामला खारिज कर दिया।

see more..
image