Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कन्याकुमारी विवेकानंद रॉक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

तिरुवनंतपुरम 11 अगस्त (वार्ता) केरल के तिरुवनंतपुरम में हिन्द महासागर में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में स्थित पैंगोडे सैन्य स्टेशन के योद्वाओं ने दक्षिण में कन्याकुमारी विवेकानंद रॉक पर 75 फीट का राष्ट्रीय ध्वज गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के हिस्से के रुप में फहराया।
यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अवसर सैन्य बैंड ने ''सारे जहां से अच्छा'' और पारम्परिक कला कलारिपट्टू का प्रदर्शन किया गया। पैंगोडे सैन्य स्टेशन के स्टेशन कमांडर ने कन्याकुमारी में तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में सेना के 75 जवान राष्ट्रीय ध्वज थामे हुए 75 किलोमीटर पैदल तिरुवनंतपुरम की ओर जा रहे हैं। रास्ते में तिरंगा यात्रा टीम कोलाचल युद्ध स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगी।
इस अवसर पर पूर्व सांसद विजयकुमार, पैंगोडे सैन्य स्टेशन के स्टेशन कमांडर, अधिकारी और सैनिक मौजूद थे।
केरल के राज्यपाल 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा को कोलाचल स्टेडियम में झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
जांगिड़ अशोक
वार्ता
image