Friday, Mar 29 2024 | Time 19:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मेघालय में तीन सौ नए स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के निर्माण की योजना

सेलसेला (मेघालय) 11 अगस्त (वार्ता) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने तीन सौ नए स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निर्माण की योजना बनायी है।
श्री संगमा ने पश्चिम गारो हिल्स जिले के सेलसेला ब्लॉक के चामबारगे में नये उप केन्द्र की आधारशिला रखते हुए कहा कि इन नये स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के लिए 165 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में ग्रामीण स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने ग्रामीण स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण परियोजना की अवधारणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नए स्वास्थ्य केंद्र अत्याधुनिक होंगे और इसके क्रियान्वयन और संचालन में नए मॉडल और तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत राज्य में पीएचसी और सीएचसी को क्रमोत्तर के लिए 350 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।
जांगिड़ अशोक
वार्ता
image