Friday, Mar 29 2024 | Time 07:14 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल की खाड़ी के उत्तरी इलाके मे बना कम दबाव का क्षेत्र :मौसम विभाग

हैदराबाद, 13 अगस्त (वार्ता) बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से के ऊपर शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे कम दबाव का क्षेत्र बना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।
मौसम विभाग ने यहां एक विशेष मौसम बुलेटिन में कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है। अगले बारह घंटों के दौरान यह अच्छी तरह से चिह्नित हो जाएगा और बाद के 24 घंटों के दौरान एक कम दबाव ‘डिप्रेशन’ में केंद्रित हो जाएगा।
संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।
बुलेटिन में कहा गया है कि तेलंगाना के कुछ जिलों में आज और रविवार को छिटपुट स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
सैनी, सोनिया
वार्ता
image