Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना के 403 नये मामले

भुवनेश्वर, 13 अगस्त (वार्ता) ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 403 नये मामले सामने आये हैं और इसके के साथ ही राज्य में इस बीमारी से प्रभावितों की संख्या बढ़कर 13,22,183 हो गई हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि 403 नए मामलों में से 237 क्वारंटीन केंद्रों से और 166 स्थानीय संपर्क से संबंधित मामले है।
उन्होंने बताया कि राज्य के किसी भी जिले ने पिछले 24 घंटों में 100 से कम रहा। इस दौरान खुर्दा में सबसे अधिक 81 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद सुंदरगढ़ (66), संबलपुर (36) और बलांगीर (22) में मामले सामने आये हैं।
इन चार जिलों में राज्य के कुल नये मामलों के 50 प्रतिशत नये मामले हैं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान 844 लोगों के कोविड मुक्त होने से राज्य में इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 13,09,014 हो गई है।
राज्य में इस समय 3,966 सक्रिय मामले हैं। राज्य के कुल 30 जिलों में पॉजिविटि दर पांच प्रतिशत है।
राम अशोक
वार्ता
image