Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आयोग पेपर लीक मामले का खुलासा करने वाली एसटीएफ टीम होगी सम्मानित

देहरादून 13 अगस्त (वार्ता) उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई अनियमितताओं की शिकायत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पंजीकृत मामलें में त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही करने के लिए राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री के सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा।
शनिवार देर रात इसकी घोषणा सरकार की ओर से की गई।
एसटीएफ़ के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, उपनिरीक्षक दिलवर सिंह, नरोत्तम बिष्ट, उमेश कुमार और विपिन बहुगुणा को स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री धामी ने उक्त प्रकरण में अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिस पर राज्य के पुलिस महानिदेशक ने अभियोग की जांच एसटीएफ को सौंपी।
सं जांगिड़
वार्ता
image