Friday, Mar 29 2024 | Time 17:00 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 43 नए मामले

ईटानगर, 17 अगस्त (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के 43 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,447 हो गई है। इसकी सकारात्मकता दर 11.23 प्रतिशत रही। एक वरिष्ठ स्वास्थ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राज्य के निगरानी अधिकारी-आईडीएसपी डॉ लोबसंग जम्पा ने बताया कि इसी अवधि में 53 लोग कोविड मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 66,006 हो गई है और रिकवरी दर 99.34 प्रतिशत है। इसी बीच कोरोना मामले घटकर 145 आए। पूर्वोत्तर राज्य में पिछले तीन दिनों में 21 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई थी, इनमें रविवार को 13 मामले, सोमवार और मंगलवार को क्रमशः छह और दो मामले पाये गये थे।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामलों में से 12 नामसाई से, सात ऊपरी सियांग से, पांच पूर्वी सियांग से और चार अंजाव जिले से आए हैं और ईटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स, चांगलांग और वेस्ट कामेंग में तीन-तीन मामले, पूर्वी कामेंग और लेपरडा में दो-दो मामले सामने आए। इन मामलों में से सात मामले बिना लक्षण के थे और 36 मामले लक्षणयुक्त पाये गए।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना परीक्षण किए गए मामलों में से 383 संक्रमित मामले पाए गए।

श्रद्धा,आशा

वार्ता
More News
माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

29 Mar 2024 | 3:29 PM

अगरतला 29 मार्च (वार्ता) त्रिपुरा में विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को पश्चिम त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. विशाल कुमार के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसीआई) का रुख किया और उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव का नामांकन पत्र स्वीकार करते समय चुनाव नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

see more..
किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

29 Mar 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने विश्वास जताया है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ साझीदारी में 370 और 400 सीटें हासिल करेगी।

see more..
image