Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मेघालय जिहादी तत्वों के प्रति अलर्ट: पुलिस महानिदेशक

शिलांग, 02 सितंबर (वार्ता) मेघालय के पुलिस महानिदेशक लज्जा राम बिश्नोई ने शुक्रवार को कहा कि जेहादी तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए मेघालय को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
श्री बिश्नोई ने कहा कि असम से प्राप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस और पुलिस थानों को पूरी तरह से चौकस रहने के लिए कहा गया है। पुलिस स्लीपर सेल का पता लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन पुलिस के सामने अबतक ऐसा कोई आतंकवादी सेल नजर में नहीं आया है जो राज्य में सक्रिय हो। उन्होंने कहा,“ हम ऐसे समूहों के क्रियाकलापों पर गहरी नजर रखे हुए हैं।”
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मेघालय फ्रंटियर के महानिरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा ने कहा कि बीएसएफ, राज्य पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ समन्वय कर रहा है जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो। श्री राणा ने कहा कि बीएसएफ ने मामले को बॉर्डर गार्ड बंगलादेश( बीजीबी) के समक्ष उठाया है। उन्होंने कहा, "जब भी हमने घुसपैठ और घुसपैठ के मुद्दे पर अपनी चिंताओं को उठाया ,उन्होंने हमेशा हमारा सहयोग किया है।"
गौरतलब है कि मेघालय के पड़ोसी राज्य असम में जेहादी तत्वों के खिलाफ कुछ महीने से कार्रवाई की जा रही है, जिसमें से कई अलक़ायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) और अंसारूल्लाह बंगला टीम (एबीटी) से जुड़े हुए हैं। वहां गिरफ्तार किए गए लोगों में ईमाम भी शामिल हैं जो इन आतंकी नेटवर्कों के लिए जमीनी स्तर पर काम करते थे।
मेघालय की 443 किमी लंबी सीमा बंगलादेश से लगी हुई है। यह पहाड़ी क्षेत्र की यह सीमा पर बाड़ नहीं है जहां घुसपैठ की आशंका है। आतंकवादियों और उनसे सहानुभूति रखने वालों का देश में घुसपैठ की किसी कोशिश को असफल करने के लिए बीएसएफ को भी हाई एलर्ट पर रखा गया है।
अभय,आशा
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image