Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ईडी ने रेजरपे व पांच अन्य परिसरों में तलाशी अभियान चलाया

बेंगलुरु 03 सितंबर (वार्ता) कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत चीन लॉन एप मामले में यहां छह परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया।
ईडी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह तलाशी अभियान शुक्रवार को रेजरपे प्राईवेट लिमिटेड , कैशफ्री पेंमेंट्स , पेटीएम पेंमेंट सर्विस लिमिटेड और चीन के व्यक्तियों द्वारा संचालित एवं नियंत्रित संस्थाओं के परिसरों पर चलाया गया। उन्होंने बताया कि चीन के व्यक्तियों द्वारा संचालित इन संस्थाओं के बैंक खाते में 17 करोड़ रुपये की राशि जब्त की गई।
ईडी ने कहा कि बेंगलुरू सिटी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा कई संस्थाओं और व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई 18 प्राथमिकी के आधार पर यह तलाशी अभियान चलाया गया।
बयान के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान यह पाया गया कि ये संस्थाएं विभिन्न मर्चेंट आईडी और पेमेंट गेटवे और बैंकों के खातों के माध्यम से अवैध आय कर रही थीं और एमसीए की वेबसाइट पर दिए गए पंजीकृत पते फर्जी हैं।
जागिड़.संजय
वार्ता
image