Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:45 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


रुसी लड़के और यूक्रेनी लड़की ने शादी का पंजीकरण धर्मशाला में कराया

धर्मशाला 05 सितम्बर (वार्ता) रुस और यूक्रेन के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष के बीच इजराइल में रहने वाले रुस के सर्गेई नोविकोव ने यूक्रेन की महिला मित्र एलोना ब्रामोका के साथ पिछले महीने हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के पास दिव्य आश्रम खरोटा में सनातन धर्म के अनुसार शादी कर ली , लेकिन दम्पति ने आज धर्मशाला में एसडीएम कार्यालय में अपने विवाह का पंजीकरण कराया।
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध के बावजूद सर्गेई नोविकोव और एलोना ब्रामोका पिछले दो वर्षों से एक रिश्ते में थे और इन्होंने शादी करने का फैसला किया । शादी के इन्होंने धर्मशाला का चयन किया।
दिव्य आश्रम के पंडित संदीप शर्मा ने बताया कि सर्गेई और एलोना पिछले एक साल से धर्मशाला के पास धर्मकोट में रह रहे थे और पंडित रमन शर्मा ने उनका विवाह संपन्न कराया और उन्हें सनातन धर्म की परंपराओं के अनुसार विवाह के महत्व के बारे में बताया।
विनोद शर्मा और उनके परिवार ने शादी की रस्में निभाईं जिसमें एलोना का कन्यादान भी शामिल था।
जांगिड़
वार्ता
image