Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


‘मिशन भगीरथ’ परियोजना के लिए केन्द्र से 19 हजार करोड़ रुपये का अनुदान का आग्रह: केटीआर

हैदराबाद, 29 सितंबर (वार्ता) तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी और नगर प्रशासन मंत्री के टी रामाराव ने राज्य की अग्रणी परियोजना 'मिशन भगीरथ' को मान्यता देने और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए केंद्र को धन्यवाद देते हुए सरकार से इस परियोजना के लिए नीति आयोग की सिफारिश के अनुसार 19 हजार करोड़ रुपये का अनुदान देने का आग्रह किया है।
श्री रामाराव ने एक ट्वीट में कहा, ''तेलंगाना के प्रमुख ''मिशन भगीरथ'' ने सभी ग्रामीण परिवारों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।
उन्होंने कहा कि मान्यता के लिए धन्यवाद, लेकिन यह उचित होगा यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार इस अग्रणी परियोजना के लिए 19 हजार करोड़ रुपये देने के लिए नीति आयोग की सिफारिश का मान रखे।
सैनी, उप्रेती
वार्ता
image