Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सत्तारुढ मोर्चा के विधायक कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं: राय

गंगटोक 09 नवंबर (वार्ता) सिक्किम के पूर्व लोकसभा सांसद पीडी राय ने बुधवार को राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव की प्रक्रिया की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के विधायक कानून का उल्लंघन कर रहे हैं।
सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख नेता पीडी राय ने कहा, “हम सिक्किम की जनता के लिए बोल रहे हैं, और इससे भी अधिक, निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए। यह उन्हें और प्रोत्साहित करने के लिए है कि हम यहां हैं।” उन्होंने राज्य चुनाव आयुक्त पर टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी न किसी दिन ‘कानून पकड़ लेगा’।
उन्होंने कहा, “जबकि वर्तमान सरकार ने संशोधित सिक्किम पंचायत अधिनियम को लागू कर किसी भी राजनीतिक दल के समर्थन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पंचायत चुनाव नहीं लड़ने का मार्ग प्रशस्त किया है जो कि वर्तमान में कानून का उल्लंघन है। सत्तारूढ पार्टी उम्मीदवारों का समर्थन कर रही है।”
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि कहा कि हम बहुत निराश हैं, कोई लोकतंत्र नहीं है। हम जब भविष्य में हमारी सरकार होगी तो हम लोकतंत्र को बहाल करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मणिपुरर में पंचायत चुनाव के लिए मतदान 10 नवंबर को होना है।
राम.संजय
वार्ता
image