Friday, Oct 11 2024 | Time 17:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना

हैदराबाद 29 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना में अगले 24 घंटों में विभिन्न स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं और और गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की दैनिक बुलेटिन के मुताबिक कुछ जिलों में अलग अलग स्थानों पर इसी अवधि में बिजली गरजने के साथ आंधी तूफान और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
अगले 24 घंटों में निर्मल, करीमनगर, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम, नलगोंडा , सूर्यापेट, महबूबाबाद, वारंगल, हनमकोंडा जिलों में कल अलग-अलग स्थानों पर बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ तूफान और भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 30 अप्रैल को कुछ जिलों में छिटपुट स्थानों पर (30-40 किमी प्रति घंटे) की गति से बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को राज्य के शेष कुछ जिलों में छिटपुट स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
जांगिड़ अशोक
वार्ता
More News
रतन टाटा उभरते भारत की आशा और सफलता के प्रतीक :  मैथ्यूज

रतन टाटा उभरते भारत की आशा और सफलता के प्रतीक : मैथ्यूज

11 Oct 2024 | 4:17 PM

तिरुवनंतपुरम, 11 अक्टूबर (वार्ता) टाटा संस के मानद चेयरमैन और टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आईबीएस सॉफ्टवेयर के कार्यकारी अध्यक्ष वी. के. मैथ्यूज ने कहा कि उनका निधन व्यापार जगत और भारत के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।

see more..
image