Tuesday, Sep 26 2023 | Time 01:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चारधाम यात्रा से जुड़ी है हमारी प्रतिष्ठा : रावत

चमोली 03 मई (वार्ता) उत्तराखंड में गढवाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को जनपद चमोली में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर गुणवत्ता के साथ योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने पर जोर दिया।
श्री रावत ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, दीन दयाल ग्राम ज्योति, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीकृत राशि के अनुरूप आवासों का निर्माण कार्य किए जाए। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण मानकों के अनुरूप किया जाय । गढ़वाल सांसद ने कहा कि राज्य में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है और चारधाम यात्रा हमारी प्रतिष्ठा का सवाल है। सभी अधिकारी पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। हम सभी को तीर्थयात्रियों के साथ मधुर एवं सौम्य व्यवहार रखते हुए अतिथि देवों भवः की भावना से उनका अभिनंदन करना चाहिए।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सांसद को जिले में संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। बताया कि विगत वर्ष में मनेरगा के तहत लक्ष्य से अधिक मानव दिवस सृजित किए गए है। इस वर्ष अप्रैल माह में 28475 मानव दिवस सृजित कर लिए गए है। दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत गठित 4549 समूहों में से 4256 का बैंक लिंकेज के साथ ही 3327 समूहों को रिवाल्विंग फंड भी दिया गया है। पीएम आवास ग्रामीण के तहत विगत वर्ष में 1378 में से 1365 आवास पूर्ण हो गए है और इस वर्ष 1808 आवास निर्माण का लक्ष्य है। जबकि पीएम आवास शहरी में 1491 में से 1131 आवास पूर्ण हो गए है। पीएमजीएवाई के तहत 31 सड़कों में से 29 सड़कों का स्टेज-1 तथा 41 सड़कों में से 30 सड़कों का स्टेज-2 का कार्य पूर्ण हो गया है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 96.75 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए गए है। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में रिनोवेशन व ब्रांडिग कार्य किए गए है। एनएचएम के अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत 2791 संस्थागत प्रसव हुए है। इस दौरान जिलाधिकारी ने अन्य योजनाओं की प्रगति से भी विस्तार में अवगत कराया। ।
इस अवसर पर विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, जिला अध्यक्ष भाजपा रमेश मैखुरी, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, पीपलकोटी नगर पंचायत अध्ययक्ष रमेश बण्डवाल, सांसद प्रतिनिधि राकेश डिमरी, बद्रीनाथ विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र नेगी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष मोहन नेगी व अन्य जन प्रतिनिधियों सहित डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, परियोजना निदेशक आंनद सिंह, डीडीओ डा.महेश कुमार, सीएमओ डा.राजीव शर्मा, सीईओ कुलदीप गैरोला तथा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सं.संजय
वार्ता
More News
भाजपा व बीजद सदस्यों के भारी विरोध के कारण ओडिशा विस में कामकाज ठप

भाजपा व बीजद सदस्यों के भारी विरोध के कारण ओडिशा विस में कामकाज ठप

25 Sep 2023 | 9:31 PM

भुवनेश्वर, 25 सितंबर (वार्ता) ओडिशा विधानसभा में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) सदस्यों के विरोध एवं प्रतिवाद के कारण सोमवार को दिन के अधिकांश समय कामकाज तथा कार्यवाही बाधित रही।

see more..
हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में शौचालय की समस्या को लेकर किया जवाब-तलब

हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में शौचालय की समस्या को लेकर किया जवाब-तलब

25 Sep 2023 | 9:25 PM

नैनीताल, 25 सितंबर (वार्ता) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका का संज्ञान लेते हुए सरकार से पूछा है कि प्रदेश में कितने स्कूलों में पेयजल और शौचालय की सुविधा नहीं है।

see more..
महिला आरक्षण पर कांग्रेस के वक्तव्य साबित कर रहे महिला विरोधी चेहरा:वर्मा

महिला आरक्षण पर कांग्रेस के वक्तव्य साबित कर रहे महिला विरोधी चेहरा:वर्मा

25 Sep 2023 | 8:04 PM

देहरादून 25 सितंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महिला आरक्षण बिल पर भ्रमित करने वाली बयानबाजी को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए, मातृ शक्ति को सावधान किया हैं।

see more..
अन्नाद्रमुक ने भाजपा से नाता तोड़ा, राजग से बाहर निकली

अन्नाद्रमुक ने भाजपा से नाता तोड़ा, राजग से बाहर निकली

25 Sep 2023 | 7:15 PM

चेन्नई 25 सितंबर (वार्ता) बढ़ती खींचतान और दरार के बीच तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी अन्नाद्रमुक ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी से अपना नाता तोड़ लिया और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर भी हो गयी।

see more..
image