Thursday, Sep 28 2023 | Time 13:03 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सतर्कता अधिकारी बन जबरन वसूली करने का आरोपी गिरफ्तार

भुवनेश्वर 07 मई (वार्ता) ओडिशा पुलिस के विशेष त्वरित बल (एसटीएफ) ने सतर्कता अधिकारी बनकर लोगों से जबरन वसूली करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान पता चला है कि पुरी जिले के फूलबाड़ी निवासी मनोज कुमार मांझी ने खुद को सतर्कता अधिकारी बताकर एक मुख्य अभियंता के साथ-साथ अन्य व्यक्ति से एक करोड़ रुपये की मांग की थी। इसके बाद शनिवार को मांझी के गांव में छापा मारा गया और गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने खुद को एक वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी के रूप में पेश करते हुए कुछ ठेकेदारों से पैसे ऐंठने की कोशिश की थी।
सूत्रों ने बताया कि यह भी पता चला है कि आरोपी ने कुछ लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की थी। उसे आज भुवनेश्वर के एसडीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।
समीक्षा अशोक
वार्ता
image