Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सरकार पहलवानों के मामलों का 15 दिन में करे समाधान: टिकैत

नयी दिल्ली, 07 मई (वार्ता) भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के मामले का अगर 15 दिन में समाधान नहीं किया गया,तो 21 मई को खापों की यहाँ पंचायत में आगे का निर्णय लिया जाएगा।
श्री टिकैत ने खापों की पंचायत के बाद संवाददाता सम्मेलन में आज कहा कि पहलवानों के मामले का सरकार ने अगर 15 दिन में समाधान नहीं किया गया, तो 21 मई को खापों की यहाँ पंचायत में आगे का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर दिन खाप पंचायत से लोग यहां आएंगे और दिनभर आंदोलन में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन लंबा चलेगा, सबको तैयार रहना चाहिए। बड़े आंदोलन की तैयारी हो रही है। उन्होंने कहा इस आंदोलन को पहलवानों की समिति ही चलायेगी और हमलोग बाहर से समर्थन करेंगे।
श्री टिकैत ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है। यह बेटियों का मामला है, इसमें सभी दल के लोग शामिल है।
ग़ौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के खाप पंचायत नेता यहाँ जंतर-मंतर पर आज पंचायत की और सरकार को 15 दिनों में समाधान निकालने का अल्टीमेटम दिया।
आजाद, संतोष
वार्ता
image