राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 8 2023 3:39PM बंगाल की खाड़ी मेें बना हवा का कम दवाब बना: मौसम विभागभुवनेश्वर, 08 मई (वार्ता) बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर सोमवार करीब साढ़े आठ बजे से हवा का कम दबाव बना हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि कुछ क्षेत्रों के ऊपर हवा के कम दबाव के तीव्रता से बढ़ने और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी तथा अंडमान सागर के कुछ इलाकों के ऊपर से चक्रवातीय तूफान आने के आसार हैं। इसके अलावा, 11 मई को चक्रवातीय तूफान के उत्तर-उत्तर पश्चिम और खाड़ी के पूर्व-मध्य की ओर बढ़ने के अऩुमान हैं, फिर यह चक्रवातीय तूफान के धीरे-धीरे बंगलादेश-म्यांमार तट की ओर बढ़ने के आसार हैं।इसी बीच, मौसम विभाग ने विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) अधिकारी ने यहां कहा कि ओडिशा में अगले दो दिनों में दिन का तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों में राज्य के कुछ जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने के अनुमान हैं, जिससे इस क्षेत्र में गर्मी बढ़ सकती है। सरकार ने राज्य के कुछ स्थानों पर गर्म हवा की स्थिति को देखते हुए, दिन में लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। श्रद्धा.श्रवण वार्ता