Friday, Mar 29 2024 | Time 11:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कों से फिर मारी बाजी

चेन्नई, 08 मई (वार्ता) तमिलनाडु में बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित किये गये जिसके अनुसार लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बाजी मारी है, हालांकि कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में मामूली वृद्धि हुई।
स्कूल शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी ने बारहवीं के परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि इस साल परीक्षा परिणाम में मामूली वृद्धि हुई है। वर्ष 2022 के 93.80 प्रतिशत की तुलना में इस साल 94.03 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्हाेंने कहा कि इस साल कुल 8.03 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 96.38 प्रतिशत छात्राओं और 91.45 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
उन्होंने कहा कि दक्षिणी विरुधुनगर जिला 97.85 प्रतिशत के उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ शीर्ष पर उभरा, इसके बाद तिरुप्पुर 97.79 प्रतिशत के साथ दूसरे और पेरम्बलुर 97.59 प्रतिशत तीसरे का स्थान रहा।
बारहवीं की बार्ड की परीक्षा में कुल 7533 स्कूलों के छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमेंं से 2,767 निजी स्कूलों और 326 सरकारी स्कूलों का शत-प्रतिशत परीक्षा परीणाम रहा। परीक्षा देने वाले 4,398 दिव्यांग परीक्षार्थियों में से 3,923 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। जेल में बंद कुल 90 कैदियों ने भी बारहवीं की परीक्षा दी जिसमें से 79 ने परीक्षा उतीर्ण की है। बारहवीं की परीक्षा में कुल 32,501 छात्र-छात्राओं ने कम से कम एक विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और जो छात्र परीक्षा में असफल रहे, उन्हें ढांढस बधाया है।
श्री स्टालिन ने अपने संदेश में कहा,“ जो छात्र परीक्षा उत्तीर्ण नहीं नहीं कर पाए है उन्हें आशा नहीं छोड़नी चाहिए। आपकी जीत बस एक कदम दूर है। मैं कामना करता हूं कि आप शीघ्र परीक्षा के पथ पर विजयी हों।”
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
image