Saturday, Sep 23 2023 | Time 08:56 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नवजात की मौत मामले की जांच होगी : रावत

देहरादून, 09 मई (वार्ता) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में सरकारी अस्पताल से उच्च स्वास्थ्य केन्द्र (हायर सेंटर) भेजे जाने (रेफर) के बाद रास्ते में नवजात की मौत प्रकरण को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गंभीरता से लिया है और इस मामले में परिजनों को सख्त कार्रवाई का भरोसा देते हुये स्वास्थ्य महानिदेशक एवं जिलाधिकारी, अल्मोड़ा दोनों को ही जांच के आदेश दिये हैं।
डॉ. रावत ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महानिदेशक से एक सप्ताह के भीतर प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि अल्मोड़ा जिला के फलसीमा निवासी आरती आर्या के नवजात शिशु की मौत का संज्ञान लेते हुये मंत्री डाॅ. रावत ने इसे दुःखद घटना बताया है। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये जिलाधिकारी और विभागीय स्तर पर अलग-अलग जांच कराई जायेगी। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। राज्य में इस तरह की घटना को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महानिदेशक को एक सप्ताह के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये गये हैं। रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो तथा अस्पताल आने वाले किसी भी मरीज के उपचार में लापरवाही न हो सके।
सुमिताभ, उप्रेती
वार्ता
More News
ममता ने डा़ जायोदी से व्यापार संबंधों और निर्यात को बढ़ाने पर चर्चा की

ममता ने डा़ जायोदी से व्यापार संबंधों और निर्यात को बढ़ाने पर चर्चा की

22 Sep 2023 | 11:56 PM

कोलकाता, 22 सितंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ थानी बिन अहमद अल जायोदी से मुलाकात की और व्यापार संबंधों और निर्यात को बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।

see more..
image