Friday, Mar 29 2024 | Time 15:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक चुनाव: मतदान करने भारत लौटे नारायण मूर्ति

बेंगलुरु, 10 मई (वार्ता) इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आज सुबह जयनगर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
मताधिकार को लेकर एक प्रेरणा के रूप में आज सुबह ही विदेश यात्रा से भारत लौटे और मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे।
श्री मूर्ति ने मतदान करने के बाद पत्रकारों से कहा, “यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह बहुत सावधानी और गहन विचार के साथ इस जिम्मेदारी का निर्वहन करे। मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे यह अवसर मिला। मैं आज सुबह विदेश से वापस आया और मुझे बहुत खुशी है कि मुझे यह अवसर मिला।”
श्री मूर्ति को उम्मीद है कि इस चुनाव के माध्यम से बेंगलुरू अन्य चीजों के अलावा रहने और शिक्षा हासिल करने के लिए दुनिया के सबसे अच्छे स्थानों में से एक बन जाएगा।
उन्होंने कहा, “ मुझे उम्मीद है कि मेरे पोते-पोतियों के लिए यह जगह रहने, अपना करियर बनाने, अपनी शिक्षा हासिल करने और समाज में मूल्य जोड़ने के लिए दुनिया की सबसे अच्छी जगहों में से एक होगी, यही हमारी उम्मीद है।” श्री मूर्ति ने यह भी आशा व्यक्त की कि भारत के सबसे दूरस्थ गांव में सबसे गरीब बच्चे की अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा, “और दूसरी बात, हम सभी उम्मीद करते हैं कि भारत के सबसे दूरस्थ गांव में सबसे गरीब बच्चे को अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सेवा, अच्छी शिक्षा मिले साथ ही उम्मीद जतायी कि बच्चों के पोते-पोतियों का भविष्य उनसे बेहतर होगा”।
सैनी, सोनिया
वार्ता
More News
माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

29 Mar 2024 | 3:29 PM

अगरतला 29 मार्च (वार्ता) त्रिपुरा में विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को पश्चिम त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. विशाल कुमार के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसीआई) का रुख किया और उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव का नामांकन पत्र स्वीकार करते समय चुनाव नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

see more..
किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

29 Mar 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने विश्वास जताया है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ साझीदारी में 370 और 400 सीटें हासिल करेगी।

see more..
image