Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा के सभी स्कूलों में दिसंबर तक आधुनिक सुविधाएं

भुवनेश्वर, 10 मई (वार्ता) ओडिशा के सभी हाई स्कूलों का दिसंबर तक 5टी हाई स्कूल परिवर्तन कार्यक्रम के तहत आधुनिक बुनियादी और उन्नत सुविधाओं के साथ कायाकल्प किया जायेगा।
एमओ स्कूल अभियान की 40वीं कार्यकारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त सह सचिव अश्वथी एस. ने बुधवार को हाई स्कूल परिवर्तन कार्यक्रम के चौथे चरण को प्रस्तावित समय सीमा से पहले पूरा किये जाने पर बल दिया।
पहले, दूसरे और तीसरे चरण के हाई स्कूल परिवर्तन कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के बाद चौथे चरण के एचएसटीपी राज्य में 1500 से अधिक हाई स्कूलों के परिवर्तन का साक्षी होगा।
इस चरण में यह सुनश्चित होगा कि राज्य के सभी उच्च विद्यालय नए स्मार्ट कक्षाओं, अच्छी तरह से विकसित ई-पुस्तकालय, अत्याधुनिक प्रयोगशाला-सह-इंटरैक्टिव विज्ञान केंद्र, उन्नत खेल बुनियादी ढांचे और बच्चों के अनुकूल परिसरों से सुसज्जित हैं।
ओडिशा के 5टी हाई स्कूल ट्रांसफॉर्मेशन कार्यक्रम के तहत कायापलट करने वाले हाई स्कूल अनुकरणीय परिणाम दे रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर के खेल और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में छात्रों की बढ़ी हुई भागीदारी हो या कोडिंग की नई दुनिया की खोज में विकसित रुचि हो, इस कार्यक्रम ने खिलते दिमागों के संज्ञानात्मक कौशल और एथलेटिक भावना को पंख दिए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मो स्कूल अभियान अपने हितधारकों और विशेषज्ञ संगठनों के साथ कौशल, कृदंगन, जिज्ञासा और साहित्य सृजनी क्लबों के लिए सामग्री और रूपरेखा विकसित करने के लिए परामर्श बैठक आयोजित करेगा।
कार्यकारिणी परिषद में 30 जिलों के 529.56 करोड़ रुपये के प्रस्ताव स्वीकृत किये हैं।
राम
वार्ता
More News
अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

28 Mar 2024 | 3:21 PM

ईटानगर, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू एवं पार्टी के चार अन्य उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाना तय है, क्योंकि उनके किसी भी प्रतिद्वंद्वी ने पांच विधानसभाओं में उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया था।

see more..
image