Wednesday, Oct 16 2024 | Time 13:48 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने बनाया उत्कृष्ट कीर्तिमान

देहरादून 12 मई (वार्ता) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की इस वर्ष की परीक्षा में देहरादून स्थित सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के छात्र दिव्य प्रकाश जायसवाल ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
स्कूल के चेयरमैन ओम पाठक ने बताया कि इसके अतिरिक्त, स्कूल के ही एक अन्य छात्र देवानंद शुक्ल ने 97.75, रायना भाटिया एवं रोनित खट्टर 97.5 और आशुतोष राजेंद्र और मृत्युंजय मौर्य ने 96.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सराहनीय प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि सदैव से कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणामों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय प्रदर्शन का उनके स्कूल का प्रयास रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी निजी रूप से विद्यालय की गौरवशाली परंपरागत उपलब्धि है। सिद्धांततः विद्यालय की उपलब्धि एवं छात्रों का निजी शैक्षिक प्रदर्शन केवल टॉपर्स तक ही सीमित न होकर पूरे बैच की सामूहिक एवं विद्यालय की संकुल शैक्षिक उपलब्धि के रूप में देखता है। उन्होंने बताया कि पूरे बैच का औसत परिणाम कुल प्रतिशत 89.2 प्रतिशत है।
सुमिताभ, उप्रेती
वार्ता
More News
मुख्यमंत्री धामी ने किया आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री धामी ने किया आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण

16 Oct 2024 | 12:40 AM

नैनीताल, 15 अक्टूबर (वार्ता) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को यकायक हल्द्वानी के संभागीय परिवहन (आरटीओ) कार्यालय जा पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को आरटीओ कार्यालय के संबंध में रिपोर्ट देने को कहा है।

see more..
image