राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 13 2023 7:05PM मेघालय में सोहोंग विस सीट पर यूडीपी ने दर्ज की जीतशिलांग, 13 मई (वार्ता) मेघालय में सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) की प्रमुख घटक यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) ने सोहोंग विधानसभा चुनाव में अपनी सहयोगी नेशनल पीपुल्स पार्टी को पराजित कर दिया है। शनिवार को घोषित हुए नतीजों में यूडीपी के सिन्शर रॉय कुपर लिंगदोह थबाह ने एनपीपी के उम्मीदवार एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री समलिन मालनगियांग को 3,422 मतों के अंतर से हरा दिया। श्री थबाह को जहां 16,679 वोट मिले, वहीं श्री मालनगियांग को 13,257 वोट मिले। श्री थबाह ने 51.86 प्रतिशत मत हासिल करने में कामयाबी हासिल की। मतदान 10 मई को हुआ था, जबकि परिणाम शनिवार को राज्य केंद्रीय पुस्तकालय, शिलांग में मतगणना के बाद घोषित किया गया।इस जीत के बाद राज्य के 60 सदस्यीय सदन में यूडीपी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 12 हो गई, जबकि एनपीपी के 28 सदस्य हैं। कांग्रेस उम्मीदवार एस. ओसबोर्न खरजाना 1,762 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के स्टोडिंगस्टार थबाह को 89 वोट मिले। हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के सैंडोंडोर रेनथियांग ने 61 वोट हासिल किए, जबकि भारतीय जनता पार्टी के सेराफ एरिक खारबुकी को 40 वोट मिले। वहीं, नोटा के पक्ष में 272 मत पड़े।संतोष, यामिनी वार्ता