राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 14 2023 9:31PM अस्पताल में पति के कमरे में पत्नी, पुत्री ने की आत्महत्याचेन्नई 14 मई (वार्ता) चेन्नई स्थित एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में रविवार की शाम एक महिला और उसकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी अस्पातल में मृतक महिला का पति इलाज के लिए भर्ती है।पुलिस ने कहा कि हरिकृष्णा की स्थिति से चिंतित उनकी पत्नी सुमलता और पुत्री मागिनिया ने उस कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जहां उन्हें शहर के वाडापलानी इलाके में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दंपति आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और सुमलता और उनकी पुत्री ने हरिकृष्णा हालत गंभीर होने के बाद कथित तौर पर चरम कदम उठाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।संतोष.संजय वार्ता