राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 15 2023 6:42PM कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने मुस्लिम विधायकों के लिए मांगे उपमुख्यमंत्री और पांच मंत्री पदबेंगलुरु 15 मई (वार्ता) कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं के कांग्रेस के पक्ष में जमकर मतदान करने की स्थिति को देखते हुए वक्फ बोर्ड ने सोमवार को मुस्लिम विधायकों के लिए उपमुख्यमंत्री पद के साथ पांच महत्वपूर्ण मंत्री पदों की मांग की।बोर्ड ने नव-निर्वाचित मुस्लिम विधायकों के लिए गृह, राजस्व और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों की मांग की।वक्फ बोर्ड के प्रमुख शफी सादी ने संवाददाताओं से कहा “ हमें चुनाव लड़ने के लिए 15 सीटें मिली जिसमें नौ सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार जीते। लगभग 72 निर्वाचन क्षेत्रों में, कांग्रेस पूरी तरह से मुसलमानों के कारण जीती। हमें बदले में कुछ मिलना चाहिए। मुस्लिम समुदाय एक मुस्लिम उपमुख्यमंत्री और पांच अच्छे मंत्रियों के रूप में गृह, राजस्व और शिक्षा विभाग चाहता है। इसके साथ ही हमें धन्यवाद देना कांग्रेस की जिम्मेदारी है।”इस बीच जनता दल-सेक्युलर के नेता तनवीर अहमद ने भी इसी तरह की मांग की और उम्मीद जतायी कि कांग्रेस मुसलमानों को पुरस्कृत करेगी क्योंकि समुदाय ने पार्टी के लिए भारी मतदान किया था। सोनिया अशोकवार्ता