Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:07 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में तेज आंधी तूफान के कारण पांच लोगों की मौत

कोलकाता, 15 मई (वार्ता) दक्षिण बंगाल में सोमवार दोपहर में आए तेज आंधी तूफान के कारण पेड़ उखड़ने और तार टूटकर गिर जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
उत्तर 24 परगना में जहां दो लोगों की मौत हुई, वहीं पूर्वी मिदनापुर और हावड़ा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
इन सभी लोगों की मौत पेड़ों के उन पर गिर जाने से हुई।
भीषण गर्मी के बाद बारिश आई और दोपहर में धीरे-धीरे आसमान में अंधेरा छा गया। इसके तुरंत बाद, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, दो 24 परगना, दो मिदनापुर, बांकुरा और दो बर्दवान जिलों में भारी तूफान शुरू हो गया।
भारी बारिश से विक्टोरिया मेमोरियल के सामने पेड़ कारों पर गिर गए। लेक गार्डन्स, सदर्न एवेन्यू को भी विभिन्न छोरों पर पेड़ गिरने के कारण भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा।
लेक गार्डन में पेड़ गिरने से चार और मैदान में एक व्यक्ति घायल हो गया। तेज आंधी से बांकुड़ा में एक घर क्षतिग्रस्त हो गया।
तूफान के कारण, सियालदह मुख्य और दक्षिणी शाखा पर ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं।
श्यामनगर-काकीनाड़ा के बीच रेलवे लाइन पर पेड़ गिर जाने से दक्षिण बारासात-जयनगर के बीच ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। हावड़ा-बर्दवान मेन लाइन पर भी ट्रेन की आवाजाही बाधित है।
इस बीच, पूर्वी बर्दवान में भारी तूफान के कारण तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी का रोड शो रुक गया। तूफान से इलाके में अफरातफरी मच गई।
जांगिड़
वार्ता
image