Friday, Mar 29 2024 | Time 19:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 19 हुई

चेन्नई, 16 मई (वार्ता) तमिलनाडु में जहरीली शराब की दोहरी त्रासदी में मंगलवार को दो और लोगों के मरने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि ये दोनों घटनाएं रविवार को विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम में एक्कियारकुप्पम मछली पकड़ने की बस्ती और चेंगलपट्टू जिले में हुईं थी। इस दौरान मरक्कनम में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हाे गई थी, जबकि चेंगलपट्टू त्रासदी में पांच लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने बताया कि मरक्कनम की घटना में शराब पीने वाले और उपचाराधीन दो और मरीजों की आज मुंडियामबक्कम के विल्लुपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 19 हो गयी।
सूत्रों के अनुसार, मरक्कनम त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई, इनमें से अन्य 35 का विल्लुपुरम अस्पताल में, तीन का पुड्डुचेरी के जिपमेर में और एक का पुड्डुचेरी के सरकारी जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
श्रद्धा, उप्रेती
वार्ता
image