Friday, Apr 26 2024 | Time 02:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एसटीएफ ने दो वन्यजीव अपराधियों को किया गिरफ्तार

भुवनेश्वर, 17 मई (वार्ता) ओडिशा में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम ने सोनपुर जिले से दो वन्यजीव अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो जिंदा पैंगोलिन सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम ने सोनपुर जिले के लच्छीपुरा थाना अंतर्गत नछीपुरा और सोनेपुर मुख्य मार्ग के बीच मंगलवार को सोनपुर वन प्रमंडल के वन अधिकारियों की मदद से छापेमारी के दौरान दो वन्यजीव अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसी बीच, उऩके पास से अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ क्रमशः सात किलोग्राम और तीन किलोग्राम वजन के दो जीवित पैंगोलिन बरामद किए गए।
एसटीएफ ने आरोपियों की पहचान सोनपुर जिले के लच्छीपुर पोली थाना अंतर्गत झंकरपाली गांव के बेदब्यासा धरुआ (41) और नबदीप धरुआ (29) के रूप में की है।
उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और उनके स्तर पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए वन मंडल के तहत सोनपुर वन अधिकारी को सौंप दिया गया है। जीवित पैंगोलिन को भी सुरक्षित अभिरक्षा के लिए प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) सोनपुर को सौंप दिया। इस मामले से संबंधित पूछताछ जारी है।
श्रद्धा, सोनिया
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image