Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:35 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में 96.04 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की

कटक, 18 मई (वार्ता) ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) की वार्षिक हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (एचएससीई) 2023 में शामिल होने वाले 5,21,44 विद्यार्थियों में से 96.04 प्रतिशत ने सफलता हासिल की है।
ओडिशा स्कूल और जन शिक्षा मंत्री प्रमिला मल्लिक ने गुरुवार को नतीजे घोषित करते हुए कहा कि इस साल छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। जहां छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.75 प्रतिशत रहा, वहीं छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.05 प्रतिशत रहा।
उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 1904 छात्रों के मुकाबले 2254 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि ए1 ग्रेड में 4,158 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा, ए2 ग्रेड में 29,938 विद्यार्थी, बी1 ग्रेड में 77,567 विद्यार्थी और बी2 ग्रेड में 1,18,752 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
कटक और जगतसिंहपुर जिलों में सबसे अधिक 97.99 प्रतिशत और मलकानगिरी जिले में सबसे कम 92.68 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। इसके अलावा, 3222 स्कूलों में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वार्षिक एचएससीई योगात्मक परीक्षा II का आयोजन पिछले 10 से 20 मार्च तक किया गया था। योगात्मक परीक्षा-1 का परिणाम गत जनवरी में घोषित किया गया था।
मंत्री ने कहा कि पूरक परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। सरकार कोविड के मद्देनजर पेश किए गए योगात्मक परीक्षा मॉडल को खत्म करने और परीक्षा की पुरानी प्रणाली पर लौटने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रही है। इस संबंध में जल्द फैसला लिया जाएगा।
श्रद्धा,आशा
वार्ता
More News
अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

28 Mar 2024 | 3:21 PM

ईटानगर, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू एवं पार्टी के चार अन्य उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाना तय है, क्योंकि उनके किसी भी प्रतिद्वंद्वी ने पांच विधानसभाओं में उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया था।

see more..
image