Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को मिला एसीआई एशिया-प्रशांत हरित का दर्जा

हैदराबाद 18 मई (वार्ता) तेलंगाना में जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पर्यावरण अनुकूल संचालन को लेकर लगातार कोशिशों से इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मिलने के साथ ही इस साल का एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल का हरित हवाई अ़ड्डा हवाई स्वर्ण पदक जीता है।
हैदराबाद हवाई अड्डा को यह पुरस्कार एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने में कमी लाने की प्रक्रिया के तहत प्रति वर्ष 1.5 करोड़ से लेकर 3.5 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जीता है।
जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने 2018 से लगातार छठी बार यह पुरस्कार जीता है।
जीएमआर समूह के ईडी और सीआईओ एस.जी.के किशोर ने कहा, “यह पुरस्कार सम्पूर्ण हवाई अड्डा पर पर्यावरण अनुकूल परिवहन सुविधा मुहैया करने के हमारे कार्य को प्रमाणित करता है।”
श्री किशोर एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय बोर्ड के पहले उपाध्यक्ष एवं एआईसी वर्ल्ड गवर्निग बोर्ड के निदेशक भी हैं। उन्होंने कहा, “बायो डीजल, इलेक्ट्रॉनिक वाहनों, ईवी चार्जिंग स्टेशंस का इस्तेमार करने जैसी कुछ पहले हाल में शुरू कर की गयी है, जिससे हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने में मदद मिली है।”
संतोष अशोक
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image