Saturday, Sep 23 2023 | Time 02:54 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तृणमूल कांग्रेस सांसद ककाली घोष दस्तीदार कर्नाटक मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगी

कोलकाता 19 मई (वार्ता) तृणमूल कांग्रेस की बारासात से सांसद ककाली घोष दस्तीदार शनिवार को कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगी।
राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने बताया कि सुश्री घोष दस्तीदार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्थान पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगी।
श्री ओ'ब्रायन ने कहा , “कर्नाटक के मुख्यमंत्री मनोनीत श्री सिद्दारमैया और उनके अन्य सहयोगियों ने व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के लिए बुलाया। कल शपथ ग्रहण के लिए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी शुभकामनाएं दीं और समारोह में भाग लेने के लिए लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस की उपनेता ककाली घोष दस्तीदार को नामित किया है।”
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शपथग्रहण समारोह में सभी गैरभाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। सुश्री बनर्जी ने हालांकि पहले ही कह दिया था कि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायेंगी।
अशोक
वार्ता
More News
ममता ने डा़ जायोदी से व्यापार संबंधों और निर्यात को बढ़ाने पर चर्चा की

ममता ने डा़ जायोदी से व्यापार संबंधों और निर्यात को बढ़ाने पर चर्चा की

22 Sep 2023 | 11:56 PM

कोलकाता, 22 सितंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ थानी बिन अहमद अल जायोदी से मुलाकात की और व्यापार संबंधों और निर्यात को बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।

see more..
image