Friday, Mar 29 2024 | Time 00:25 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षाफल घोषित, 10वीं में सुशांत,12वीं में तनु ने मारी बाजी

नैनीताल 25 मई (वार्ता) उत्तराखंड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड का परीक्षाफल गुरुवार को घोषित हो गया। हाईस्कूल में टिहरी के वीएचएसवीएम कंडीसौर छाम के सुशांत चद्रवंशी 99 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट में जसपुर के सरस्वती विद्या मंदिर की तनु चौहान 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी की ओर से रामनगर स्थित परिषद के कार्यालय में परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इस बार हाईस्कूल का परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट का 80.98 प्रतिशत रहा।
प्रदेश में इस बार कुल 2,59,439 परीक्षार्थी परीक्षा शामिल हुए। जिनमें से हाईस्कूल परीक्षा में लगभग 1,27,844 जबकि इंटरमीडिएट में 1,23,945 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें से हाईस्कूल में 108890 परीक्षार्थी एवं इंटर मीडिएट में 100380 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए।
इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है। इंटरमीडिएट के 80.98 प्रतिशत के मुकाबले लड़कों का 78.48 एवं छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.46 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार हाईस्कूल के कुल परीक्षाफल के मुकाबले छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.48 जबकि छात्राओं का 88.94 प्रतिशत रहा है।
इंटरमीडिएट में उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ राजकीय इंटर कालेज की हिमानी ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा, ऊधमसिंह नगर जनपद के सितारगंज स्थित एसवीएम इंटर कालेज के राज मिश्रा ने 96. 60 प्रतिशत अंकों के साथ वरीयता सूची में तीसरा, नैनीताल खैरना के जीबी पंत राजकीय इंटर कालेज की दीपांजलि गोस्वामी एवं ऊधमसिंह नगर के राजकीय इंटर कालेज चुटकी देवरिया के उज्ज्वल बिष्ट 96.40 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से चौथा स्थान और देेहरादून के धर्मपुर के गोवर्द्धन सरस्वती विद्या इंटर कालेज के सागर नेगी ने पांचवां स्थान हासिल किया है।
इसी प्रकार हाईस्कूल में ऋषिकेश के एसवीएमआईसी आवास विकास के आयुष ने 98.80 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा, वीएचएसवीएम कंडी छाम टिहरी गढ़वाल की शिल्पी एवं तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर के शौर्य ने 98.60 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से तीसरा, उत्तरकाशी गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की कोमल, एसवीएमआईसीएस चिन्यालीसौड़ के नारायण जोशी, एवीएमआईसी उनियाल सारी चंबा टिहरी के आरची पंुडीर, एसवीएमआईसी जोशीमठ की स्नेहलता और गौचर चमोली के एसवीएमआईसी के ऋषभ रावत ने 98.40 प्रतिशत अंको के साथ संयुक्त रूप से चौथा स्थान और एसवीएमआईसी सेक्टर-2, भेल रानीपुर हरिद्वार के कशिश कांडपाल, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा बागेश्वर की ज्योति जोशी और जीएसवीएम हाईस्कूल कालाढूंगी नैनीताल के अनमोल ने 98 प्रतिशत अंकों के संयुक्त रूप से पांचवा स्थान हासिल किया है।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
image