Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:27 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक सरकार का पाठ्यपुस्तकों में संशोधन के संकेत

बेंगलुरू 30 मई (वार्ता) कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस सरकार ने पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कार्यकाल में शुरू की गयी स्कूली पाठ्यपुस्तकों को संशोधित करने की योजना बनायी है।
प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने संवाददाताओं से कहा, “हम अपने चुनावी घोषणापत्र के अनुरूप छात्रों के भविष्य के हित में पाठ्यपुस्तकों में संशोधन करेंगे।”
कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणापत्र समिति के उपाध्यक्ष रहे श्री बंगारप्पा ने कहा कि कांग्रेस सरकार नहीं चाहती कि छात्रों का दिमाग भगवा शिक्षा से प्रदूषित हो। उन्होंने कहा, “हम नहीं चाहते कि छात्रों का दिमाग खराब हो।”
राष्ट्रीय शिक्षा नीति को खत्म करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इस संबंध में सरकार की योजनाओं का इंतजार करने की यह कहते हुए अपील की कि सरकार ने छात्रों और उनकी पढ़ाई को प्रभावित किये बिना सावधानी के साथ बदलाव किया हैं।
अशोक
वार्ता
image