Sunday, Oct 6 2024 | Time 06:14 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र में तीन दिवसीय धर्मिका सम्मेलन शुरु

तिरुमला, 03 फरवरी (वार्ता) आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के सहयोग से हिंदू धर्म प्रचार परिषद (एचडीपीपी) के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय श्री वेंकटेश्वर धर्मिका सम्मेलन शनिवार को यहां श्रीवारी अस्थान मंडपम में शुरू हुआ।
टीटीडी के अध्यक्ष भुमना करुणाकर रेड्डी ने कहा कि सम्मेलन भारत में आध्यात्मिक आंदोलन लाएगा और मानवीय मूल्यों एवं भक्ति आंदोलन को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा। इसका उद्देश्य इसे हिंदू-प्रसार आंदोलन में बदलना और पूरे देश में धर्म का प्रचार करना है। सम्मेलन में लिए गए निर्णय हिंदू धर्म प्रचार परिषद को और मजबूत करेंगे और धर्म का प्रसार करेंगे।
टीटीडी कई आध्यात्मिक, धर्मार्थ और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
श्रद्धा अशोक
वार्ता
image