Monday, Sep 9 2024 | Time 04:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा के झारसुगुड़ा पहुंचे मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

भुवनेश्वर, 03 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 68,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए शनिवार को ओडिशा की एक दिवसीय यात्रा पर झारसुगुड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचे।
श्री मोदी झारसुगुड़ा से भारतीय प्रबन्धन संस्थान (आईआईएम), संबलपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करने के लिए वायु सेना के हेलिकॉप्टर में संबलपुर के लिए उड़ान भरेंगे और बाद में संबलपुर शहर के बाहरी इलाके राममेद में ''गारंटी समावेश'' नामक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।
श्री मोदी ने एक्स पर किए पोस्ट में कहा, ''संबलपुर, ओडिशा के रास्ते में हूं। मैं वहां लोगों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं।'' उन्होंने कहा, ''यह बेहद खुशी की बात है कि 68,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा या उनकी आधारशिला रखी जाएगी।''
उन्होंने कहा, “ये कार्य ऊर्जा, कोयला, कनेक्टिविटी, रेलवे और अन्य से जुड़े हैं। आईआईएम-संबलपुर के स्थायी परिसर का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिससे शैक्षिक बुनियादी ढांचे में भी सुधार होगा।” इससे पहले श्री मोदी ने शुक्रवार को प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक साधु मेहर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर कहा था, "साधु मेहर जी का निधन फिल्म जगत और हमारी सांस्कृतिक विरासत के लिए अपूरणीय क्षति है।हिंदी और उड़िया सिनेमा में उनका सिनेमाई प्रदर्शन और समर्पण अनुकरणीय था। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, सहकर्मियों और इस अपूरणीय क्षति पर शोक मना रहे अनेकों प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी याद में हम उनके द्वारा छोड़ी गई समृद्ध कलात्मक विरासत को संजोते हैं। ओम शांति। ”
संतोष,आशा
वार्ता
More News
द्रविड़ मॉडल सरकार दुनिया भर में तमिलों की करती है रक्षा:स्टालिन

द्रविड़ मॉडल सरकार दुनिया भर में तमिलों की करती है रक्षा:स्टालिन

08 Sep 2024 | 9:53 PM

चेन्नई 08 सितंबर (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा है कि द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की द्रविड़ मॉडल सरकार दुनिया भर में तमिलों की रक्षा करती है।

see more..
ममता बनर्जी पर आरोपों का सिलसिला जारी , टीएमसी सांसद ने दिया इस्तीफा

ममता बनर्जी पर आरोपों का सिलसिला जारी , टीएमसी सांसद ने दिया इस्तीफा

08 Sep 2024 | 8:33 PM

दार्जिलिंग 8 सितंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोपों का सिलसिला जारी है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया है और ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

see more..
किशन रेड्डी ने खम्मम बाढ़ पीड़ितों को दिया सहायता का आश्वासन

किशन रेड्डी ने खम्मम बाढ़ पीड़ितों को दिया सहायता का आश्वासन

08 Sep 2024 | 7:03 PM

खम्मम (तेलंगाना), 08 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने तेलंगाना के खम्मम में बाढ़ पीड़ितों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में रविवार को जानकारी ली और जलग्रहण क्षेत्र में जल निकासी की स्थिति का निरीक्षण किया।

see more..
image