Monday, Oct 14 2024 | Time 10:51 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एसटीएफ ने दो स्थानों से करोड़ों कीमत के नशीले पदार्थ किए बरामद

देहरादून, 10 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड सरकार के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के अंतर्गत, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पिछले चौबीस घंटे में दो विभिन्न स्थानों से बड़ी मात्रा में अवैध स्मैक और चरस बरामद की है। इस मामले में तीन तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।
एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आयुष अग्रवाल ने शनिवार को यहां बताया कि पहले मामले में कुमाऊं एसटीएफ की टीम में पुलिस उपाधीक्षक सुमित पांडे एवं निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में शूक्रवार को एसटीएफ तथा एएनटीएफ टीम द्वारा थाना खटीमा पुलिस को साथ लेकर जनपद उधम सिंह नगर के थाना खटीमा क्षेत्रातर्गत दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर, उनसे करीब एक किग्रा छह ग्राम अवैध स्मैक बरामदगी की गयी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे।
श्री अग्रवाल ने गिरफ्तार तस्करों के हवाले से बताया कि उन्हें यह स्मैक बरेली से खरीद कर खटीमा में नेपाल की एक पार्टी को बेचना था। गिरफ्तार तस्कर बरेली (उत्तर प्रदेश) में अलीगंज के रहने वाले हैं और लम्बे समय से ड्रग की तस्करी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इनके द्वारा बरामद ड्रग बरेली के ही एक बड़े ड्रग डीलर से लायी गयी है। जिसकी पूरी जानकारी टीम द्वारा जुटा ली गयी है। जिन पर एसटीएफ आगे कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में सगीर अहमद पुत्र कल्लू खां, निवासी ग्राम महोलिया, थाना अलीगंज, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष और बाबू पुत्र मुनव्वर, निवासी ग्राम महोलिया, थाना अलीगंज, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 37 वर्ष है।
इसके साथ ही एसपी, एसटीएफ ने बताया कि आज उनकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने निरीक्षक नीरज चौधरी की अगुवाई में कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत, बस अड्डे स्थित राम तीर्थ टूर एंड ट्रेवल्स के सामने सड़क से अभियुक्त प्रह्लाद लाल पुत्र दीनदयाल, निवासी ग्राम श्रीगांव धोतरी, जिला उत्तरकाशी, उम्र 34 वर्ष को पिकअप संख्या यूके 10सीए 1084 से 1 किलो 500 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए गिरफ़्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह यह चरस अपने गांव धौंतरी से ऋषिकेश बेचने लाया था।
श्री अग्रवाल ने बताया कि दोनो टीमों को उनकी ओर से दस-दस हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया है। तीनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट की सबंधित धाराओं में निरुद्ध कर, आज ही न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में क्रमश: जिला कारागार, नैनीताल और देहरादून भेज दिया गया है।
सुमिताभ.संजय
वार्ता
More News
राधाकृष्णन ने 'मुरासोली' सेल्वम को श्रद्धांजलि अर्पित की

राधाकृष्णन ने 'मुरासोली' सेल्वम को श्रद्धांजलि अर्पित की

13 Oct 2024 | 8:27 PM

चेन्नई, 13 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने रविवार को 'मुरासोली' सेल्वम को पुष्पांजलि अर्पित की।

see more..
तमिलनाडु में दो दिनों में शुरू होगा पूर्वोत्तर मानसून, भारी बारिश के आसार अनुमान

तमिलनाडु में दो दिनों में शुरू होगा पूर्वोत्तर मानसून, भारी बारिश के आसार अनुमान

13 Oct 2024 | 8:19 PM

चेन्नई, 13 अक्टूबर (वार्ता) क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने रविवार को अगले दो दिनों में तमिलनाडु सहित दक्षिण पूर्वी प्रायद्वीपीय भारत में मॉनसून वर्षा गतिविधि शुरू होने के आसार के चलते चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों के लिए 16 अक्टूबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

see more..
उत्तराखंड सरकार चलायेगी ‘आओ अपने गांव, वापस आओ’ अभियान

उत्तराखंड सरकार चलायेगी ‘आओ अपने गांव, वापस आओ’ अभियान

13 Oct 2024 | 7:38 PM

चंपावत/नैनीताल, 13 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड सरकार प्रवासियों को वापस अपने गांव बुलाने और प्रदेश के विकास में सहयोग करने के लिये ‘आओ अपने गांव वापस आओ’ अभियान चलायेगी।

see more..
स्टालिन ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की कड़ी निंदा की

स्टालिन ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की कड़ी निंदा की

13 Oct 2024 | 4:50 PM

चेन्नई, 13 अक्टूबर (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (द्रमुक) अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने रविवार को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की कड़ी निंदा की और कहा कि नागरिक समाज में ऐसी हिंसा की कोई जगह नहीं है।

see more..
image