Wednesday, Dec 4 2024 | Time 07:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अजमेर नगर निगम के आयुक्त के वाहन द्वारा कुचलने से एक बालक की मौत

अजमेर, 15 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त के सरकारी वाहन से कुचलकर आज एक मासूम बालक की मौत हो गई। बालक दिव्यांग था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम की साधारण सभा के लिए भोजनावकाश के बाद सभा स्थल गांधीभवन पहुंचे आयुक्त को छोड़कर, वाहन चालक जब मदारगेट पर वाहन को मोड़ रहा था, तभी दिव्यांग बालक वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान अजमल (13) पुत्र शमसुद्दीन निवासी लखनऊ के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने शव को जेएलएन अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रामसिंह
वार्ता
image