राज्य » अन्य राज्यPosted at: Feb 17 2024 8:45PM उत्तराखंड के ढेला जंगल में बाघ ने महिला को बनाया निवालानैनीताल, 17 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) की ढेला रेंज में जंगल में शनिवार को लकड़ी बीनने गई महिला को बाघ ने निवाला बनाया है। मृतक का शव बरामद कर लिया गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को घेर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पंजाबपुर ढेला गांव निवासी ध्यान सिंह की पुत्री कलावती उर्फ कला गांव की महिलाओं के साथ सीपीआर के ढेला रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। इसी बीच झाड़ियों में घात लगाए बाघ ने कलावती पर हमला बोल दिया। बाघ उसे जंगल में खींचकर ले गया।सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। टीम मौके पर पहुंची और महिला की खोजबीन शुरू की गई। घटना स्थल से कुछ दूरी पर मृतका का क्षत विक्षत शव बरामद कर लिया गया।इसी बीच बाघ के आतंक से परेशान ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। वह कॉर्बेट के निदेशक को मौके पर बुलाए जाने तथा आदमखोर बाघ को तत्काल मारे जाने की मांग करते रहे। वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए घटना स्थल पर पिंजरा लगाए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी।रवीन्द्र.संजयवार्ता