Monday, Sep 9 2024 | Time 03:27 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड: महिलाओं को मौत के घाट उतारने वाला आदमखोर पकड़ा गया

नैनीताल, 21 फरवरी (वार्ता) कार्बेट पार्क से सटे गांवों में आतंक का पर्याय बने आदमखोर बाघ (टाइगर) को वन विभाग की टीम ने बीती देर रात को आखिरकार पकड़ लिया है। बाघ का डीएनए जांच के लिये हैदराबाद भेजा जा रहा है।
कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के निदेशक धीरज पांडे ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बाघ को ढेला रेंज के पतरूवा पूर्वी बीट से बीती देर रात को रेस्क्यू किया गया। बाघ की उम्र सात से आठ साल बतायी जा रही है। उसे सुबह ढेला रेस्क्यू सेंटर लाया गया।
आदमखोर बाघ अभी तक सीटीआर से सटे ढेला, पटरानी गांव की तीन महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है। तीन दिन पहले ही बाघ ने ढेला के जंगल में लकड़ी बीन रही कला देवी को निवाला बना लिया था।
इससे ग्रामीण भड़क गये थे और उन्होंने सीटीआर प्रशासन को तीन दिन की मोहलत देते हुए कार्बेट पार्क में पर्यटन गतिधियों को ठप करने की चेतावनी जारी कर दी थी। घटना के बाद सीटीआर प्रशासन की ओर से घटनास्थल के आसपास पिंजरे लगाये गये।
इस बीच सीटीआर के निदेशक श्री पांडे की अगुवाई में कई टीमें लगातार बाघ को पकड़ने के लिये सर्च अभियान चला रही थी। बीती रात को जिस टीम को सफलता हाथ लगी उसमें निदेशक श्री पांडे, पशु चिकित्सक डा. दुष्यंत शर्मा, रेंजर अजय ध्यानी के अलावा अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल रहे।
श्री पांडे ने बताया कि आदमखोर की पुष्टि के लिये बाघ के डीएनए सैम्पल को हैदराबाद भेजा जा रहा है। तब तक बाघ को ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखा जायेगा।
हालांकि उन्होंने बताया कि बाघ को उसी स्थल से पकड़ा गया है जहां उसने महिला का शिकार किया था। इससे जानकार मान रहे हैं कि यह वही आदमखोर है जो अभी तक तीन महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है। फिलहाल ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
द्रविड़ मॉडल सरकार दुनिया भर में तमिलों की करती है रक्षा:स्टालिन

द्रविड़ मॉडल सरकार दुनिया भर में तमिलों की करती है रक्षा:स्टालिन

08 Sep 2024 | 9:53 PM

चेन्नई 08 सितंबर (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा है कि द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की द्रविड़ मॉडल सरकार दुनिया भर में तमिलों की रक्षा करती है।

see more..
ममता बनर्जी पर आरोपों का सिलसिला जारी , टीएमसी सांसद ने दिया इस्तीफा

ममता बनर्जी पर आरोपों का सिलसिला जारी , टीएमसी सांसद ने दिया इस्तीफा

08 Sep 2024 | 8:33 PM

दार्जिलिंग 8 सितंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोपों का सिलसिला जारी है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया है और ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

see more..
किशन रेड्डी ने खम्मम बाढ़ पीड़ितों को दिया सहायता का आश्वासन

किशन रेड्डी ने खम्मम बाढ़ पीड़ितों को दिया सहायता का आश्वासन

08 Sep 2024 | 7:03 PM

खम्मम (तेलंगाना), 08 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने तेलंगाना के खम्मम में बाढ़ पीड़ितों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में रविवार को जानकारी ली और जलग्रहण क्षेत्र में जल निकासी की स्थिति का निरीक्षण किया।

see more..
image