Wednesday, Dec 4 2024 | Time 09:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एचडी रेवन्ना ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका

बेंगलुरु, 02 मई (वार्ता) अपने बेटे प्रज्वल रेवन्ना के साथ सेक्स स्कैंडल में फंसे जनता दल (सेक्यूलर) के प्रमुख नेता एचडी रेवन्ना ने गिरफ्तारी से पहले जमानत के लिए गुरुवार को सत्र न्यायालय में याचिका दायर की।
श्री रेवन्ना ने यह कदम विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से उनके आवास के बाहर एक नोटिस चिपकाये जाने के एक दिन बाद उठाया है, जिसमें उन्हें मामले के संबंध में तलब किया गया है। याचिका बेंगलुरु के सत्र न्यायालय में दायर की गयी है, जहां मामले को आगे की कार्यवाही के वास्ते अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
गौरतलब है कि प्रज्वल से कथित तौर पर जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है, जिसके बाद कर्नाटक सरकार को कर्नाटक राज्य महिला आयोग के आदेश पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करना पड़ा।
शिकायत के अनुसार, पीड़िता ने प्रज्वल और उनके पिता श्री रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। प्रज्वल जनता दल (एस) सुप्रीमो एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं।
श्री रेवन्ना ने एसआईटी की ओर से नोटिस भेजे जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा, “मुझे नोटिस दिये जाने की जानकारी है, मैं जांच अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं।”
इस बीच, वर्तमान में विदेश में रह रहे प्रज्वल ने अश्लील सामग्री के कथित प्रसार के संबंध में एसआईटी के सामने पेश होने के लिए अतिरिक्त समय का अनुरोध किया है।
कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने एक प्रेस वार्ता में खुलासा किया कि स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर मामले के संबंध में लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
यह सेक्स स्केंडल पूरे राजनीतिक परिदृश्य में गूंज उठा है, खासकर तब जब भाजपा कर्नाटक में जद(एस) के साथ गठबंधन में है। राज्य के भाजपा नेताओं ने इस विवाद से खुद को दूर कर लिया है और प्रज्वल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
जद (एस) प्रमुख और प्रज्वल के चाचा एचडी कुमारस्वामी ने इस बात पर जोर दिया कि आपराधिक कृत्यों में दोषी पाये जाने वाले किसी भी व्यक्ति के प्रति कोई नरमी नहीं दिखाई जायेगी।
यामिनी, उप्रेती
वार्ता
image