राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jun 15 2024 4:59PM कुमारस्वामी , बोम्मई का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफाबेंगलुरु,15 जून (वार्ता) जनता दल-सेक्युलर(जद-एस) नेता एचडी कुमारस्वामी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को विधानसभा सदस्य के रूप में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। श्री कुमारस्वामी चन्नपटना और श्री बोम्मई शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। दोनों नेताओं ने हाल में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है और इसी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने विधानसभा की सदस्यता छोड़ी है। श्री कुमारस्वामी का इस्तीफ़ा उनके राजनीतिक करियर में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है। अब मांडया से सांसद और केंद्रीय मंत्री बने श्री कुमारस्वामी ने शुक्रवार को बेंगलुरु में रोड शो किया। इस बीच संदूर के कांग्रेस विधायक ई. तुकाराम और विधानपरिषद में विपक्ष के नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी के भी सांसद निर्वाचित होने के बाद अपनी विधानसभा सीटें छोड़ने की उम्मीद है।अशोक,आशावार्ता