Wednesday, Sep 11 2024 | Time 16:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पहले युवराज को जनेऊ पहना ब्रांडिंग में जुटे कांग्रेसी अब दुष्प्रचार मे जुटे :भाजपा

देहरादून, 24 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से बुधवार को शुरू की गई केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस को धर्म या सनातन अनुयायी होने के लिए दिखावा करने की जरूरत नही, बल्कि, उसे धर्म की राह पर चलने की जरूरत है।
श्री चौहान ने कहा कि दिखावे का असर कुछ क्षण के लिए होता है, क्योंकि कांग्रेस अपने युवराज के जनेऊ की भी देश भर मे ब्रांडिंग करने के बाद भी कुछ हासिल नही कर पायी।
पार्टी मुख्यालय मे मुख्यमंत्री के केदारनाथ दौरे और कांग्रेस के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कुछ नही सूझ रहा है और वह धर्म संकट मे फंस गयी है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री धामी केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों का अवलोकन करने जा रहे है, तो ऐसे मे कांग्रेस को पश्चाताप करने की जरूरत है, क्योंकि धर्म कार्यों मे वह अवरोध उत्पन्न करती रही है और बाबा केदार को लेकर अभी भी दुष्प्रचार में लगी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बुद्धि शुद्धि की भी जरूरत है, क्योंकि वह शुरू से ही धर्म के मार्ग से भटक गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की हमेशा ही नीति रही है कि वह राजनीति को धर्म के चस्मे से जोड़कर देखती रही। वर्ग विशेष के तुष्टिकरण के लिए वह सनातन के अपमान और रास्तों मे अवरोध उत्पन्न करती रही यह पूरा देश जानता है। उन्होंने कहा कि सनातन के अपमान और विरोध के बाद जब जनता ने उसे हाशिये पर धकेला तो छटपटाहट मे वह अब अपने को सनातन का अनुयायी और प्रतिष्ठा के रक्षक होने का दावा कर रही है। उसके इस हास्यास्पद दावे पर किसी का भरोसा भी नही है, लेकिन वह सनातन संस्कृति के लिए मजबूती से डटे अनुयायियों को ही कटघरे मे खड़ा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि उसकी केदारनाथ यात्रा उप चुनाव के लिए और खुद को सनातनी दिखाने के लिए है और बाबा केदार मे श्रद्धा से कोई लेना देना नहीं है।
सुमिताभ.संजय
वार्ता
image