Saturday, Sep 14 2024 | Time 08:56 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एयर इंडिया एक्सप्रेस ने त्रिपुरा तक नेटवर्क विस्तार की घोषणा की

कोलकाता, 25 जुलाई (वार्ता) एयर इंडिया एक्सप्रेस ने त्रिपुरा तक अपने नेटवर्क का विस्तार करने की घोषणा की है जिसके तहत अगरतला को गुवाहाटी/दिल्ली और कोलकाता से जोड़ने वाली दैनिक सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी।
गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार इन मार्गों पर परिचालन 01 सितंबर 2024 से शुरू होगा और उड़ानें अब एयरलाइन के पुरस्कार विजेता मोबाइल ऐप और वेबसाइट एयरइंडियाएक्सप्रेसडॉटकॉम और अन्य प्रमुख बुकिंग चैनलों पर बुकिंग के लिए खुली हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने शुभारंभ पर टिप्पणी करते हुए कहा, ''हमें अगरतला, त्रिपुरा को अपने 46वें गंतव्य के रूप में घोषित करते हुए खुशी हो रही है जो गुवाहाटी, बागडोगरा और इंफाल के बाद उत्तर-पूर्व में हमारे पदचिह्न का और विस्तार करता है और हमारे राष्ट्रीय नेटवर्क को बढ़ाता है। यह रणनीतिक जोड़ भारत के टियर दो और तीन शहरों को जोड़ने और देश भर में आर्थिक विकास, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। 'फ्लाई एज़ यू आर' के हमारे मूल मूल्य प्रस्ताव के अनुरूप, हम अपने विशिष्ट भारतीय आतिथ्य द्वारा प्रतिष्ठित एक अद्वितीय अतिथि अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ हैं।''
इस विस्तार के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस अब अगरतला को दो सीधे गंतव्यों और भुवनेश्वर, बेंगलुरु, कोच्चि, दिल्ली, हैदराबाद, इम्फाल, जयपुर और चेन्नई सहित आठ वन-स्टॉप गंतव्यों से 14 साप्ताहिक प्रस्थानों के माध्यम से जोड़ता है।
उन्होंने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस गुवाहाटी से 77 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है जो इसे आठ सीधे गंतव्यों से जोड़ती है जिनमें अगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, इम्फाल, जयपुर और कोलकाता है। इसके अतिरिक्त, एयरलाइन गुवाहाटी से अयोध्या, गोवा, ग्वालियर, कोझिकोड और पुणे सहित 20 घरेलू गंतव्यों और चार अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों:बहरीन, दम्मम, सिंगापुर और शारजाह के लिए वन-स्टॉप यात्रा कार्यक्रम प्रदान करती है।
उन्होंने बताया कि कोलकाता से एयर इंडिया एक्सप्रेस की साप्ताहिक उड़ानें 124 हैं जो भुवनेश्वर, बेंगलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, बागडोगरा, जयपुर, चेन्नई, सूरत और वाराणसी जैसे 12 सीधे गंतव्यों को जोड़ती हैं। एयरलाइंस सिटी ऑफ़ जॉय को 22 वन-स्टॉप गंतव्यों से भी जोड़ती है जिनमें अबू धाबी, कोझीकोड, कन्नूर, दोहा, दुबई, लखनऊ, कुवैत, तिरुवनंतपुरम, ग्वालियर आदि शामिल हैं।
जांगिड़,आशा
वार्ता
More News
मोदी 17 सितंबर को भुवनेश्वर में करेंगे सुभद्रा योजना का शुभारंभ

मोदी 17 सितंबर को भुवनेश्वर में करेंगे सुभद्रा योजना का शुभारंभ

14 Sep 2024 | 12:04 AM

भुवनेश्वर, 13 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को ओडिशा सरकार की 'सुभद्रा योजना' का शुभारंभ करेंगे और कई अन्य सामाजिक कल्याण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

see more..
सिद्दारमैया ने केजरीवाल को जमानत वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया

सिद्दारमैया ने केजरीवाल को जमानत वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया

14 Sep 2024 | 12:03 AM

बेंगलुरु, 13 सितंबर (वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और इसे न्यायपालिका में विश्वास की पुष्टि बताया।

see more..
आंध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, 30 घायल

आंध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, 30 घायल

13 Sep 2024 | 8:02 PM

चित्तूर, 13 सितंबर (वार्ता) आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले के बंगुरुपालम मंडल में मोगली घाट रोड पर शुक्रवार को आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस और लॉरी के बीच टक्कर होने के कारण आठ लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है।

see more..
image