Wednesday, Sep 11 2024 | Time 16:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मेट्रो राइड कोलकाता ऐप ने नया मील का पत्थर पार किया

कोलकाता, 29 जुलाई (वार्ता) मेट्रो राइड कोलकाता ऐप ने अपनी बढ़ती लोकप्रियता के साथ एक नये मील के पत्थर को पार किया है।
कोलकाता मेट्रो रेलवे के अनुसार, अब तक 5.41 लाख से अधिक एंड्रॉइड और 11000 से अधिक आईओएस उपयोगकर्ता इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (क्रिस) ने विकसित किया है और यह अपनी स्थापना के बाद से उपयोगकर्ताओं के बीच बहुत लोकप्रिय रहा है।
इस ऐप ने मेट्रो यात्रियों को अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने या कहीं से भी और कभी भी क्यूआर कोड आधारित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करता है। यात्रियों के लाभ के लिए, 'मेट्रो राइड कोलकाता' ऐप को 5 मार्च, 2022 को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर और 22 मार्च, 2024 को आईओएस प्लेटफॉर्म पर शुरू किया गया था।
पिछले 27 जुलाई तक 5.41 लाख से अधिक एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं ने इस ऐप को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया और 11000 से अधिक आईओएस उपयोगकर्ताओं ने भी इस ऐप को एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया है।
ये आंकड़े मेट्रो उपयोगकर्ताओं के बीच इस ऐप की स्वीकार्यता और लोकप्रियता को दर्शाते हैं। ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम मेट्रो स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टेलीविजन पर इस ऐप को डाउनलोड करने और उपयोग करने के बारे में विशेष फिल्में दिखाई जा रही हैं।
कोलकाता मेट्रो के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने कहा कि मेट्रो के कर्मचारी यात्रियों को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करने में मदद कर रहे हैं और उन्हें विभिन्न स्टेशनों पर इसका उपयोग करने की प्रक्रिया बता रहे हैं।
अभय अशोक
वार्ता
image