राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jul 31 2024 8:28PM ओडिशा में एक महिला इंजीनियर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तारभुवनेश्वर, 31 जुलाई (वार्ता) ओडिशा सतर्कता अधिकारियों ने एक महिला सहायक अभियंता को लंबित बिलों को चुकाने की एवज में एक ठेकेदार से 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।ओडिशा सतर्कता निदेशालय के सूत्रों के अनुसार, खोरधा जिले के जटनी ब्लॉक की सहायक अभियंता निबेदिता मोहंती को रिश्वतखोरी के आरोप में कल रात गिरफ्तार किया गया था।सतर्कता अधिकारियों को उनके रिश्वत लेने की जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को एक जाल बिछाया और निबेदिता मोहंती को खंडगिरि में उनके आवास पर एक ठेकेदार से 50,000 रुपये का रिश्वत लेते पकड़ा। गवाहों की मौजूदगी में रिश्वत की पूरी रकम मोहंती के कब्जे से बरामद करके जब्त कर ली गई। गिरफ्तारी के बाद अभियंता की ससुराल; नयापल्ली, भुवनेश्वर में उसके पैतृक घर, उसके कार्यालय के साथ- साथ भुवनेश्वर के रुद्र विहार में खंडगिरि बारी में उसके आवास पर भी तलाशी ली गई। भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा सात के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।समीक्षा,आशावार्ता