राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jul 31 2024 8:28PM बागेश्वर व हल्द्वानी में दो मासूम बहे, एक को बचायाबागेश्वर/नैनीताल, 31 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड के हल्द्वानी और बागेश्वर में दो मासूम उफनती नदियों के तेज बहाव में बह गये। दोनों लापता बताये जा रहे हैं जबकि बागेश्वर में सरयू में छलांग लगाने वाले युवक को पुलिस ने बचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर के कत्यूर कठायतबाड़ा निवासी निवासी शुभम कुमार (14) अपने दोस्तो के साथ सरयू नदी में नहा रहा था। इसी दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आ गया। देखते ही देखते वह लापता हो गया। पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन बल की टीम मौके पर खोजबीन में जुटी हुई है। दूसरी ओर नुमाइशखेत के पास एक युवक ने सरयू नदी में छलांग लगा ली। पुलिस और अग्निशमन बल की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बहते युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवक की पहचान पकंज कनवाल निवासी सेज, बागेश्वर के रूप में हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हल्द्वानी के गौला नदी में भी बनभूलपुरा के इंदिरानगर निवासी हसनैन का आठ वर्षीय पुत्र रिजवान के गौला नदी में बहने की खबर है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, तहसीलदार सचिन कुमार और बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी की ओर से अग्निशमन दल के साथ देर तक गौला नदी में खोजबीन अभियान चलाया गया लेकिन मासूम देर शाम तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। प्रशासन ने लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की सलाह दी है। नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से पटवारियों को अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं रवीन्द्र.संजय वार्ता